पंजाब में 2.79 लाख दिव्यांगों को मिली आर्थिक सहायता:तरनतारन MLA सरवन धुन बोले- 495 करोड़ का बजट प्रावधान, 2.79 लाख लाभार्थियों का लाभ
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पंजाब सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण, सामाजिक न्याय और सामूहिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में, राज्य सरकार ने विशेष योग्यता वाले व्यक्तियों की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। चालू वित्त वर्ष में 2.79 लाख से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को सहायता प्रदान की जा रही है, जिसके लिए 495 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। यह जानकारी तरनतारन विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरवन सिंह धुन ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने अब तक दिव्यांगजनों के लिए 371 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। वित्तीय सहायता के तौर पर कुल 371.84 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में इस योजना से 2 लाख 79 हजार 544 दिव्यांग जन सीधे लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे हजारों परिवारों को वित्तीय सुरक्षा मिली है। मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 495 करोड़ का बजट विधायक धुन ने आगे कहा कि दिव्यांगजनों को समय पर, पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के वित्तीय सहायता प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए, सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में 495 करोड़ रुपए का बजट पहले ही निर्धारित कर दिया है, ताकि कोई भी योग्य लाभार्थी सहायता से वंचित न रहे। सरवन सिंह धुन ने स्पष्ट किया कि इस वित्तीय सहायता योजना में वे दिव्यांग जन शामिल हैं जो अपनी आजीविका कमाने में असमर्थ हैं और जिनकी विकलांगता कम से कम 50 प्रतिशत या उससे अधिक है। सरकार का लक्ष्य सही लाभार्थियों को मदद देकर उनकी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत करना है, ताकि वे सम्मान के साथ अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी कर सकें। दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध विधायक धुन ने यह भी कहा कि मान सरकार दिव्यांगों को केवल आर्थिक मदद तक सीमित नहीं रखना चाहती। सरकार उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर आत्मनिर्भर, सशक्त और सम्मानजनक जीवन जीने के पूरे अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



