तरनतारन में ड्रग तस्करों-पुलिस के बीच मुठभेड़:फॉरच्यूनर से 59 हजार कैश और एक पिस्तौल समेत हेरोइन बरामद, दो घायल
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
पंजाब के तरनतारन में देर रात ड्रग तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई गोलीबारी में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से 770 ग्राम हेरोइन, 59 हजार रुपए ड्रग मनी, एक पिस्टल और एक फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की है। घटना जस-मस्तपुर पुल के पास हुई। पुलिस के रोकने पर किया हमला डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जस-मस्तपुर ड्रेन के पास पुलिस पार्टी ने फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था। पुलिस के रोकने पर गाड़ी सवार तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान एएसआई किरपाल सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पहले से कई आपराधिक केस दर्ज घायल ड्रग तस्करों की पहचान गांव सुर सिंह के अवतार सिंह बाबा बस्सी और तरनतारन के जजप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अवतार सिंह बाबा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया है।



