तरनतारन में ड्रग तस्कर से रिश्वत लेने वाला सरपंच गिरफ्तार:ASI भी सस्पेंड; घर पर छापामारा, छोड़ने के लिए मांगे थे ₹3.20 लाख

तरनतारन में पुलिस ने ड्रग तस्कर से रिश्वत लेने के आरोप में एक सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को निलंबित कर दिया है। तरनतारन पुलिस ने इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोमलजीत कौर निवासी धोतियां की शिकायत पर की गई। कोमलजीत ने बताया कि 29 दिसंबर 2025 को जब वह अपने दोस्त अजयपाल सिंह के किराए के मकान में अकेली थी, तब ASI विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा। ASI ने अजयपाल के बारे में पूछा और उसके घर पर न मिलने पर कोमलजीत को पीटना शुरू कर दिया, आरोप लगाया कि अजयपाल नशा बेचता है। छोड़ने के लिए 3.20 लाख मांगे ASI विनोद कुमार ने कोमलजीत कौर को हिरासत में ले लिया और उसे धमकाते हुए पैसे की मांग की। इसके बाद गांव मानावाला के सरपंच सतनाम सिंह उर्फ लाला हलवाई, जो अजयपाल के परिचित थे, कोमलजीत को छुड़ाने आए। उन्होंने अजयपाल से बात करने के बाद कोमलजीत को छोड़ने के लिए 3 लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जांच में सरपंच सतनाम सिंह और ASI विनोद कुमार पर ड्रग तस्करी के मामले में 3 लाख 20 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप साबित हुए। तरनतारन पुलिस ने थाना सदर तरनतारन में केस नंबर 295 के तहत क्राइम 7/7A प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ASI विनोद कुमार फरार चल रहा सरपंच सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि ASI विनोद कुमार को एसएसपी तरनतारन ने नौकरी से निलंबित कर दिया है। ASI विनोद कुमार फिलहाल फरार है। यह कार्रवाई पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत की गई है।