तरनतारन में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर:सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था; एसएसपी बोले- लंबे समय से तस्करी में शामिल

तरनतारन में जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर ड्रग तस्कर मेवा सिंह के अवैध घर पर बुलडोजर चलाया। मेवा सिंह निवासी वार्ड नंबर-2, पट्टी के रिहायशी घर को जेसीबी की मदद से पुलिस स्टेशन सिटी पट्टी में गिराया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी मेवा सिंह ने सरकारी ज़मीन पर गैर-कानूनी कब्जा करके निर्माण किया था। प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटाने के लिए यह कदम उठाया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज इस मौके पर एसएसपी तरनतारन सुरेंद्र लांबा (आईपीएस) ने बताया कि मेवा सिंह के खिलाफ पुलिस स्टेशन सिटी पट्टी में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से ड्रग तस्करी में शामिल रहा है। ड्रग तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया कार्रवाई के दौरान श्री रिपुतपन सिंह (पीपीएस), एसपी इन्वेस्टिगेशन तरनतारन, जगबीर सिंह (पीपीएस), डीएसपी एनडीपीएस और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। तरनतारन पुलिस 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान के तहत ड्रग्स पर नियंत्रण पाने और बड़े ड्रग तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस अभियान के तहत, तरनतारन पुलिस पहले भी कई ड्रग तस्करों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला चुकी है।