तरनतारन में बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 161 लाख मंजूर:14 प्रोजेक्ट्स के लिए रकम जारी; प्राइमरी स्कूल का होगा नवीनीकरण
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
पंजाब सरकार ने तरनतारन जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए 161 लाख रुपए की वित्तीय सहायता की मंजूरी दी है। यह रकम पिछले साल आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मिशन चढ़ती कलां के तहत 14 परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर तरनतारन राहुल ने बताया कि इन 14 परियोजनाओं में सीएसआर श्रेणी के तहत 9 कार्य शामिल हैं। इनमें गांव ठठियां खुर्द के सरकारी स्कूल की चारदीवारी पर 24 लाख रुपए, गांव रायपुर बलिम के सरकारी प्राइमरी स्कूल की इमारत के नवीनीकरण पर 21 लाख रुपए, गांव नंदपुर, लालपुर और तूर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर 10-10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, गांव रसूलपुर कलां की धर्मशाला पर 5 लाख रुपए, गांव असल उत्तर में डिफेंस ड्रेन की सड़क पर 5 लाख रुपए, गांव भूसे के सरकारी स्कूल पर 18 लाख रुपए और गांव बुर्ज की धर्मशाला पर 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। नॉन-सीएसआर श्रेणी के तहत चार श्मशान घाटों के लिए भी रकम मंजूर नॉन-सीएसआर श्रेणी के तहत चार श्मशान घाटों के लिए राशि मंजूर की गई है। इनमें गांव बनवालीपुर और गूजरपुर के एससी श्मशान घाटों पर प्रत्येक 6-6 लाख रुपए, जबकि गांव मुंडा और ढुडियावाला के श्मशान घाटों पर प्रत्येक 8-8 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। पंजाब सरकार ने इन सभी परियोजनाओं के लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दे दी है, और इन्हें 28 फरवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। डिप्टी कमिश्नर राहुल ने यह भी बताया कि मिशन चढ़दी कलां के तहत तरनतारन जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 13 अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं पर कुल 108 लाख रुपए खर्च होंगे और इन पर भी जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।



