तरनतारन में कल से भरे जाएंगे नामांकन पत्र:4 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव, 9 को जांच और 10 को नाम वापसी, 18 जनवरी को मतदान

पंजाब राज्य चुनाव आयोग तरनतारन जिले की चार ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव अधिसूचना 5 जनवरी 2026 को जारी करेगा। इसके साथ ही इन पंचायतों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी इसी दिन से शुरू हो जाएगी। जिला चुनाव अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर तरनतारन राहुल ने बताया कि ये चुनाव ब्लॉक तरनतारन की तीन ग्राम पंचायतों, काजी कोट, कक्का कंडियाला, पंडोरी गोला और ब्लॉक भिखीविंड की एक पंचायत मरडी कंबोके में होंगे। आचार संहिता रहेगी लागू डिप्टी कमिश्नर राहुल के अनुसार, नामांकन पत्र 5 जनवरी से 8 जनवरी 2026 को दोपहर 3:00 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को होगी। जबकि नामांकन पत्र 10 जनवरी की दोपहर 3:00 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे। इन ग्राम पंचायतों के लिए मतदान रविवार, 18 जनवरी, 2026 को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि संबंधित ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में 5 जनवरी, 2026 को अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।