तरनतारन में दम घुटने से पति पत्नी की मौत:ठंड से बचने को बंद कमरे में जलाई थी लकड़ी, 6 माह पहले हुई थी शादी
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
तरनतारन के शहर के जंडियाला रोड पर एक मकान में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए कमरे में लकड़ी जलाकर रखी गई थी, जिससे निकली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) और धुएं के कारण यह हादसा हुआ।मृतक दंपत्ति की शादी महज छह महीने पहले हुई थी। दोपहर 12 बजे चला पता: मृतक गुरमीत सिंह (42) के पिता जसपाल सिंह ने बताया कि उनका बेटा और पुत्रवधू जसबीर कौर रोज की तरह रात का खाना खाकर तीसरी मंजिल पर स्थित अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह काफी देर तक जब वे नीचे नहीं आए और फोन का जवाब भी नहीं मिला, तो परिजनों को चिंता हुई। दोपहर करीब 12 बजे जब कमरे के पास जाकर देखा तो अंदर से धुआं निकल रहा था। खिड़की तोड़कर दाखिल हुए लोग: आस-पास के लोगों की मदद से जब कमरे की खिड़की तोड़ी गई, तो अंदर गुरमीत और जसबीर बेसुध पड़े थे। जांच करने पर दोनों को मृत पाया गया। परिजनों के अनुसार, कमरे में एक बाल्टी में लकड़ी जलाई गई थी। कमरा पूरी तरह बंद होने के कारण धुएं से दम घुट गया।परिजनों ने बताया कि उनका दूसरा बेटा विदेश में रहता है और गुरमीत की छह माह पूर्व ही दूसरी शादी हुई थी। परिवार ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया है, जिसके बाद शाम को गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।



