तरनतारन पुलिस में 50 कर्मचारियों का तबादला:SSP सुरिंदर लांबा ने नए साल पर थानों के हेड बदले, एसआई और एएसआई बदले

नए साल की शुरुआत के साथ ही तरनतारन पुलिस प्रशासन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। वरिष्ठ पुलिस कप्तान (SSP) सुरिंदर लांबा ने जिले की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई थानों के प्रभारियों (SHOs) सहित पुलिस कर्मियों के तबादले और नई नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं। महत्वपूर्ण थानों को मिले नए प्रभारी- इस फेरबदल में लंबे समय से इलेक्शन सेल में तैनात इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह को गोइंदवाल साहिब पुलिस स्टेशन की कमान सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त कई सब-इंस्पेक्टर्स को नई जिम्मेदारी दी गई है: CIA स्टाफ और चौकियों में बदलाव चोहला साहिब के पूर्व थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर बलजिंदर सिंह को अब CIA स्टाफ तरनतारन का प्रमुख नियुक्त किया गया है। साथ ही, सब इंस्पेक्टर बलजीत कौर को भी CIA स्टाफ में जिम्मेदारी दी गई है। फतेहाबाद पुलिस चौकी के इंचार्ज के रूप में अब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह कार्यभार संभालेंगे। सहायक उप-निरीक्षक (ASI) और हेड कांस्टेबलों के तबादले: प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के लिए कई एएसआई और हेड कांस्टेबलों को भी स्थानांतरित किया गया है: तबादला सूची एक नज़र में (मुख्य नियुक्तियां)