तरनतारन में शनिवार को 7 घंटे बिजली सप्लाई बंद:मरम्मत के चलते सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कट, यहां रहेगा ब्लैकआउट

पंजाब के तरनतारन शहर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार, 3 जनवरी को बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। पावरकॉम विभाग द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य (Maintenance Work) के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती का निर्णय लिया गया है।पावरकॉम के सब-डिविजनल अधिकारी इंजीनियर नरिंदर सिंह और जेई गुरभेज सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी कि 132 केवीए (KVA) ग्रिड से संचालित होने वाले 11 केवी सिटी-1, सिटी-4 और सिटी-6 फीडरों पर जरूरी तकनीकी सुधार किए जाने हैं। इस कारण सुरक्षा के लिहाज से बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। प्रभावित होने वाले प्रमुख इलाके बिजली कटौती के कारण शहर के निम्नलिखित मोहल्लों और कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है: