तरनतारन सरपंच मर्डर, मंत्री अरोड़ा परिवार से मिले:बोले-हत्यारों को बख्शेंगे नहीं, भले ही वे विदेश जाकर छिप जाएं; अमृतसर में मारी थी गोली

तरनतारन में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने गोली मारकर हत्या किए गए सरपंच जरमल सिंह के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। यह घटना कल अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में हुई थी, जहां दो अज्ञात हमलावरों ने सरपंच जरमल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने कहा कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, भले ही वे विदेश जाकर छिप जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया है और पुलिस को गैंगस्टर तथा अपराधियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। विधायक धुन और संधू भी मौजूद रहे इस दौरान खेमकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक सरवन सिंह धुन और तरनतारन क्षेत्र से विधायक हरमीत सिंह संधू भी मौजूद थे। इनके अलावा, आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और गांव के लोग भी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े थे।