तरनतारन के व्यक्ति से 15 लाख की ठगी:कनाडा भेजने का झांसा दिया, मोहाली की महिला समेत 3 पर FIR

पंजाब के तरनतारन में कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। तरनतारन साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह चहल ने बताया कि जिले के एसएसपी सुरिंदर लांबा के आदेश पर गलत तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। तरनतारन निवासी विक्रमजीत सिंह ने एसएसपी को शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि कुछ लोगों ने उन्हें कनाडा भेजने का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठग लिए। मोहाली के रहने वाले आरोपियों पर केस दर्ज एसएसपी कार्यालय द्वारा दर्ज शिकायत की विस्तार से जांच की गई। जांच में यह साबित हुआ कि फेज वन मोहाली की रहने वाली मनीषा, हरप्रीत सिंह और राकेश राखी ने धोखाधड़ी की है। इन तीनों ने कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख रुपए ऑनलाइन अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए थे। इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसआई जसबीर सिंह इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।