जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप, सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक फायरिंग हो जाने से हडक़ंप मच गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन फायरिंग करने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

जलगांव जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. महेश्वर रेड्डी ने बताया कि आज पिंपराला इलाके में दो लोग आपस में किसी मुद्दे पर बातचीत कर रहे थे। इन दोनों में अचानक विवाद बढ़ गया और एक व्यक्ति ने दूसरे पर फायरिंग कर दिया। हालांकि उसका निशाना चूक गया और गोली सामने वाले को नहीं लगी। इससे इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से जांच शुरु कर दी गई है, बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना का चुनाव प्रक्रिया से कोई संबंंध नहीं है, इसलिए किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। मामले की छानबीन जारी है।

इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने भी जलगांव के संवेदनशील इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी है। मतदान केंद्रो पर सुरक्षा पर खास ध्यान दिया गया है, और शूटर और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव