जन संकल्प रैली के लिए नाहन से मंडी रवाना हुई एच आर टी सी की 26 बसें, सिरमौर में प्रभावित होंगे कई रूट
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
नाहन, 10 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंडी जिला के पड्डल मैदान में आयोजित हो रही जन संकल्प रैली के लिए जिला सिरमौर से 26 बसें बुधवार दोपहर बाद रवाना की गईं। नाहन डिपो से इन बसों को रैली वाहन नंबर चस्पा कर भेजा गया है। इसके साथ-साथ बसों में फर्स्ट ए़ड बॉक्स की व्यवस्था भी की गई है।
इनमें 21 बसें सीधा मंडी शहर के लिए भेजी गईं, जबकि 5 बसें सुंदरनगर रवाना हुईं। ये बसें लोगों को रैली स्थल तक पहुंचाएंगी। सरकार के इस जश्न के बीच जिला सिरमौर में कई रूट प्रभावित होंगे, जिससे लोगों को आवाजाही संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, निगम प्रबंधन सिर्फ 14 रूट प्रभावित होने की बात कह रहा है, लेकिन वास्तविकता ये है कि निगम की एक बस कम से कम एक दिन में 2 रूटों पर सेवाएं देती हैं। ऐसे में रैली में जाने वाली बसों के कारण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के कई रूट प्रभावित होने की संभावना है।
बसों की रवानगी से बुधवार शाम से शुक्रवार सुबह तक कई रूटों पर असर पड़ेगा, जिससे नियमित यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। HRTC की बसें रैली में जाने के कारण नाहन, श्री रेणुकाजी, सराहां और पांवटा साहिब सैक्शन के बस रूट सबसे अधिक प्रभावित होंगे। वहीं, नाहन-चंडीगढ़ और नाहन शिमला के भी कुछ रूट भी बाधित होंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक रामदयाल ने बताया कि सरकार की जन संकल्प रैली के लिए जिला सिरमौर से 26 बसें मंडी भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी बसों को सुसज्जित करते हुए और फर्स्ट एड बॉक्स लगाकर रवाना किया गया है। मंडी रैली में गई बसों के कारण जिले के कुछेक रूटों पर इसका असर पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



