झाड़ग्राम में पथश्री परियोजना की शुरुआत, चार विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्य
- Admin Admin
- Dec 12, 2025

झाड़ग्राम, 12 दिसंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पूरे राज्य में पथश्री सड़क परियोजना का औपचारिक शुभारंभ किया। इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य पश्चिम बंगाल में सड़क अवसंरचना को मजबूत करना तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बेहतर संपर्क व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
झाड़ग्राम जिले में इस परियोजना के तहत 155 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है, जिनकी कुल लंबाई 262 किलोमीटर होगी। इन परियोजनाओं पर लगभग 128 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है।
झाड़ग्राम जिले में परियोजना की शुरुआत जामबनी ब्लॉक के तुलीबर क्षेत्र से की गई। लंबे समय से इस इलाके की कई सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। पथश्री परियोजना शुरू होने के साथ ही इन सड़कों के पुनर्निर्माण और उन्नयन को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।
तुलीबर से झारखंड सीमा तक लगभग तीन किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन राज्य की लोक निर्माण विभाग की राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आकांक्षा भास्कर, गोपीबल्लवपुर के विधायक डॉ. खगेन्द्रनाथ महतो, बिनपुर के विधायक देवनाथ हांसदा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्थानीय निवासियों ने वर्षों से उपेक्षित पड़ी सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने पर संतोष व्यक्त किया। उनका कहना था कि खराब सड़कों के कारण दैनिक जीवन और आवश्यक सेवाओं तक पहुंचना अत्यंत कठिन हो गया था। अब इस परियोजना से उन्हें बड़ा राहत मिलने की उम्मीद है।
परियोजना के तहत सड़कों का वितरण इस प्रकार है —
29 सड़कें — झाड़ग्राम विधानसभा क्षेत्र
33 सड़कें — बिनपुर विधानसभा क्षेत्र
80 सड़कें — गोपीबल्लवपुर विधानसभा क्षेत्र
13 सड़कें — नयाग्राम विधानसभा क्षेत्र
आगामी चुनावों से पूर्व शुरू हुई यह व्यापक अवसंरचना परियोजना राजनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



