विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन पर बोले गर्ग - सदाचार समिति कर रही है जांच

जोधपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने एक समाचार पत्र द्वारा किए गए तीन विधायकों के स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

गर्ग ने बताया कि स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए आरोपों को लेकर सदाचार समिति द्वारा जांच की जा रही है और समिति ने इस मामले से जुड़े आवश्यक तथ्य एवं वीडियो साक्ष्य जुटा लिए हैं।

उन्होंने कहा कि मामला सामने आते ही उन्होंने स्वयं विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की थी, जिसके बाद यह मामला सदाचार समिति को सौंप दिया गया। सदाचार समिति वर्तमान में सामने आए वीडियो और तथ्यों की गहन पड़ताल कर रही है। गर्ग ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने और सच सामने आने के बाद नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश