नशे में वाहन चलाने पर एक गिरफ्तार

चंपावत, 8 दिसंबर (हि.स.)। चम्पावत पुलिस ने सोमवार को शराब पीकर वाहन चालने वाले के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब के नशे में वाहन चला रहे एक चालक के खिलाफ संबंधित कार्रवाई कर वाहन को सीज कर दिया।

पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति के निर्देश पर जिलेभर में नशे में वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान जारी है।

अभियान के तहत सोमवार को थाना लोहाघाट पुलिस टीम ने रोडवेज बस स्टेशन के पास चेकिंग की गई। इस दौरान चालक दिनेश चंद्र को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने नियमानुसार वाहन को सीज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की।

पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नशे में वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें ताकि सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी