अवैध शराब, गांजा सेवन व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नौ आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 01 दिसंबर (हि. स.)। जिले के थाना अकलतरा पुलिस ने बीती देर रात क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश देते हुए अवैध गतिविधियों में शामिल 9 आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर की गई, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं एसडीओपी अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर अपराध नियंत्रण अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की और अवैध नशा कारोबार एवं अपराध नियंत्रण को लेकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। कार्रवाई में एक आरोपी के पास से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को चिलम से गांजा पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते एक अन्य व्यक्ति पर भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस अभियान के अंतर्गत अन्य 06 आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया गया। सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए वैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई है।
अकलतरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, नशा सेवन एवं अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार की जाती रहेगी। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा एवं उनकी टीम की प्रमुख भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



