कन्नौज: जी राम जी बिल पर भाजपा ने की कार्यशाला, गिनाए फायदे
- Admin Admin
- Jan 07, 2026


कन्नौज , 07 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बुधवार काे जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया की अध्यक्षता में मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण रोजगार गारंटी जी राम जी बिल पास किए जाने को लेकर जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर साहू उपस्थित रहे। वहीं कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री शैलेंद्र द्विवेदी ने किया। इस दौरान मंच पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, योगेंद्र भदौरिया उपस्थित रहे। वहीं कार्यशाला में अपने संबोधन में मुख्य वक्ता श्री साहू ने कहा कि जी राम जी बिल एक क्रांतिकारी बिल है जो गांव में रोजगार की गारंटी का भरोसा देता है अब इस बिल के चलते कोई ग्रामीण बेरोजगार नहीं रहेगा। मोदी जी हमेशा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की बात करते हैं। उन्होंने इस बात को सदैव अपने कार्यों से फलीभूत किया । ग्रामीण परिवार के लिए रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़कर 125 दिन हो गई है वहीं 7 दिन में पेमेंट की भी गारंटी, पेमेंट ना होने पर पेनल्टी सहित पेमेंट की गारंटी का वादा यह बिल करता है। वहीं जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि यह योजना टिकाऊ ग्रामीण बुनियादी ढांचे और आजीविका को जोड़ने पर केंद्रित है ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके अब ग्राम पंचायत और ग्राम सभाएं अपने गांव के विकास की योजनाएं खुद बनाएगी जिससे विकेंद्रीकृत योजना बढ़ावा मिलेगा। यह योजना रोजगार के साथ।साथ गांवों के समग्र विकास और आत्मनिर्भरता पर भी जोर देती है। वहीं इस दौरान कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा



