कल्याण डोंबिवली नगर निगम चुनाव में भाजपा के दो उम्मीदवार निर्विरोध पार्षद बने

मुंबई, 31 दिसंबर (हि.स.)। कल्याण डोंबिवली नगर निगम चुनाव में मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी के दो उम्मीदवार निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। हालांकि इसकी घोषणा चुनाव अधिकारी १६ जनवरी को करेंगे। इस तरह राज्य में नगर निगम चुनावों में इन उम्मीदवारों के पार्षद बनने के रुप में अपना खाता खोल लिया है।

कल्याण डोंबिवली नगर निगम की 122 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि ३० दिसंबर थी। वार्ड क्रमांक १८ में सिर्फ भाजपा उम्मीदवार के रुप में रेखा राजन चौधरी ने नामांकन भरा था। इसी तरह वार्ड क्रमांक २२ से भाजपा की ओर से आशावरी केदार नवरे ने नामांकन दाखिल किया था। दोनों भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। चुनाव अधिकारी वरुण कुमार सहारे ने कहा कि दोनों निर्विरोध चुने गए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा १६ जनवरी को की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव