रेल संपत्ति चोरी पर आरपीएफ की कड़ी कार्रवाई, तार व उपकरण बरामद

खड़गपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। खड़गपुर मंडल के हाऊर रेलवे स्टेशन के निकट तांबे के तार की चोरी का भंडाफोड़ करते हुए आरपीएफ पोस्ट पांशकुड़ा एवं सीआईबी/खड़गपुर की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

सूचना के अनुसार, हाउर स्टेशन यार्ड के समीप किलोमीटर संख्या 80/20ए से 80/24ए तक एक स्थिर एसी रैक पर चोरी की आशंका थी। आरपीएफ टीम ने वहां घात लगाकर निगरानी की और दो व्यक्तियों को तांबे का तार काटते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से 25 मिमी मोटाई के 42 मीटर तांबे के तार, जो चार खंडों में था, तथा एक हेक्सा ब्लेड बरामद हुआ।

प्रारंभिक पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर टीम ने शुक्रवार पांचबेरिया, खड़गपुर स्थित एक संदिग्ध गोदाम-सह-आवास पर छापेमारी की, जहां से 4.5 मीटर तांबे का तार तथा लगभग पांच किलोग्राम नग्न तांबे का तार बरामद किया गया। चोरी की संपत्ति खरीदने वाले एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया।

मामला आरपीएफ पोस्ट पांशकुड़ा में दर्ज कर तीनों आरोपितों को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु सीजेएम तामलुक के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता