अमृत स्टेशन योजना के तहत रेलवे विकास कार्यों का डीआरएम ने जायजा लिया

डीआरएम पांडेय स्टेशन का निरीक्षण करते हुएडीआरएम पांडेय स्टेशन का निरीक्षण करते हुएडीआरएम पांडेय स्टेशन का निरीक्षण करते हुएडीआरएम पांडेय स्टेशन का निरीक्षण करते हुए

खड़गपुर, 12 दिसंबर (हि. स.)। खड़गपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडेय ने शुक्रवार खड़गपुर–राखामाइंस सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का उद्देश्य विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, सुरक्षा मानकों और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना था।

डीआरएम ने राखामाइंस स्टेशन का पैनल कक्ष, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज और स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत कर परिचालन क्षमता और सेवा गुणवत्ता का जायजा लिया।

डीआरएम घाटशिला स्टेशन में पहुंचकर अमृत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया। निरीक्षण में गार्ड/ड्राइवर विश्राम कक्ष, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम, पैनल कक्ष और नव उद्घाटित क्रू लॉबी शामिल थे। यात्री सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की गहन समीक्षा की गई।

झाड़ग्राम स्टेशन के यहां भी अमृत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इसमें पैनल कक्ष, प्रतीक्षालय, रिटायरिंग रूम और ट्रैक मेंटेनर रेस्ट रूम शामिल थे। उन्होंने झाड़ग्राम में निर्माणाधीन नई क्रू लॉबी के कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अतिरिक्त कदम कानन लेवल क्रॉसिंग गेट का निरीक्षण भी किया गया।

डीआरएमपा पांडेय ने संबंधित पर्यवेक्षकों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास और सुरक्षा से जुड़े कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर उच्चतम गुणवत्ता मानकों के साथ पूरे किए जाएं।

उन्होंने जानकारी दी कि विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण रेलवे अधिकारियों द्वारा स्टेशन की संपूर्ण सुविधाओं, सुरक्षा और परिचालन का विस्तृत मूल्यांकन करने की प्रक्रिया है, जिसमें कर्मचारियों और यात्री सेवाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता