पश्चिम मेदिनीपुर, 27 नवंबर (हि. स.)। जिले के खड़गपुर टाउन थाना, केशियाड़ी थाना, मोहनपुर थाना, गोवालतोड़ थाना और जिला साइबर क्राइम थाना के आईसी को स्थानांतरित किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव खड़गपुर टाउन थाना में हुआ है, जहां पार्थसार्थी पाल नए आईसी के रूप में तैनात होंगे।
इससे पहले खड़गपुर टाउन थाना के आईसी राजीव पाल थे, जिन्हें मार्च 2025 में विशेष कारणों से ‘क्लोज़’ किया गया था। पिछले आठ महीनों से थाना अधीक्षक-प्रभारी के तहत संचालित हो रहा था। अब पार्थसार्थी पाल, जो 2023 से जयनगर थाना के आईसी रहे हैं और उससे पहले मेदिनीपुर कोतवाली थाना के आईसी थे, खड़गपुर टाउन थाना के नए आईसी होंगे।
साथ ही, केशियाड़ी, मोहनपुर और गोवालतोड़ थानों के आईसी को भी नए पदों पर स्थानांतरित किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सभी रोटेशन और रूटीन स्थानांतरण के तहत किया गया है।
इस बदलाव को विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक मजबूती और सुचारू संचालन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



