नाहन, 04 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय सिरमौर स्थित नाहन में रविवार को एक किसान मेले का आयोजन किया गया जिसमें सिरमौर जिले के किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मेले का उद्देश्य कृषि से जुड़ी नवीनतम जानकारियों का आदान-प्रदान करना और विभिन्न कृषि उत्पादों का प्रदर्शन करना है। मेले का उद्घाटन जिला उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। किसान मेले में विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन के लिए स्टॉल स्थापित किए गए, जहाँ स्थानीय किसानों ने अपनी फसलों और उत्पादों को प्रदर्शित किया। किसानों को फसलों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिससे उन्हें अपनी खेती में सुधार करने का अवसर मिला।
मेले में विभिन्न कृषि विशेषज्ञों द्वारा आयोजित कार्यशालाओं के माध्यम से किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, जैविक खेती, और फसल प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई।
डॉ. राजेंद्र ठाकुर, जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जायका परियोजना के तहत फसल विविधीकरण प्रोत्साहन चरण दो के अंतर्गत जिला सोलन, जिला सिरमौर और रामपुर से आए सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में नवीनता लाने और किसानों के लिए लाभकारी अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ. ठाकुर ने आगे बताया कि इस परियोजना के तहत कुल 58 परियोजनाएँ चल रही हैं, जिनमें से नाहन में 17 परियोजनाएँ सक्रिय हैं। इन परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य किसानों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग प्रदान करना, उचित सिंचाई योजनाओं का कार्यान्वयन करना, तथा प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



