मकर संक्रांति के अवसर पर बीकानेर में आयोजित होगा पतंग उत्सव
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
बीकानेर, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर समस्त संभागीय मुख्यालयों तथा माउंट आबू और जैसलमेर में पतंग उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इसके मध्यनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा पर्यटन विभाग के उपनिदेशक महेश व्यास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। व्यास ने बताया कि बुधवार प्रातः 10 बजे रायसर के धोरों में पतंगबाजी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे धजे रोबीले तथा स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने इससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



