क्रिसमस–न्यू ईयर के मद्देनजर केएमसी रखेगी सख़्त निगरानी

कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) इस बार क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान होटल, बार, नाइटक्लब और रेस्तरां पर विशेष निगरानी अभियान चलाएगा। एक वरिष्ठ केएमसी अधिकारी ने बताया कि यह कदम मनोरंजन कर नियमों एवं सुरक्षा मानकों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

शहर में उत्सवी सीज़न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए केएमसी ने 23 दिसंबर से तीन जनवरी तक इन सभी जगहों पर कड़ी नजर रखने का फैसला किया है। यह निर्णय गोवा के एक नाइटक्लब में हाल ही में लगी आग की घटना के बाद लिया गया है, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी।

केएमसी अधिकारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम के लिए नगर निगम से अनुमति लेना अनिवार्य है और मनोरंजन कर का भुगतान करना भी जरूरी है। आरोप है कि कई होटल और हाई-एंड नाइटक्लब हर साल बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इस बार ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक अधिकारी ने बताया, “अगर कोई कार्यक्रम बिना अनुमति आयोजित हुआ या अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया गया, तो भारी जुर्माना लगेगा। खासतौर पर, यदि कार्यक्रम रात 12 बजे के बाद चलता है, तो मनोरंजन कर दोगुना हो जाता है। इन नियमों की निगरानी के लिए रोज शाम छः बजे से टीमें तैनात रहेंगी, और कुछ दिनों में आधी रात के बाद भी जांच होगी।”

सुरक्षा उपायों—जैसे अग्निशामक यंत्र, सही प्रवेश–निकास मार्ग, वेंटिलेशन आदि—की भी विस्तृत जांच की जाएगी।

यह निगरानी अभियान केवल होटलों और रेस्तरां तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मेलों, प्रदर्शनी स्थलों, पार्कों और खुले मैदानों में होने वाले मनोरंजन कार्यक्रम भी इसमें शामिल होंगे।

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, कई बार बड़े कार्यक्रम मेले या प्रदर्शनी के नाम पर आयोजित कर मनोरंजन कर देने से बचा जाता है। इस बार ऐसे मामलों में भी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता