कोल्हापुर में तेज रफ्तार कार ने चार को कुचला, तीन की मौत

मुंबई, 01 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर गुरुवार को सुबह एक तेज़ रफ़्तार कार सडक़ पर टहल रहे चार लोगों को कुचल दिया और फरार हो गया।

इस घटना तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। शाहुपरी पुलिस स्टेशन की टीम ने कार के ड्राइवर मुकेश अरुण अहिरे (29) को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना की छानबीन कर रहे शाहूपुरी पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक अंकुश कारंडे ने बताया ड्राइवर मुकेश अहिरे आज सुबह तेज रफ्तार कार चलाते हुए तावड़े होटल के पास से गुजर रहा था। उस समय गांव के चार लोग हाइवे पर टहल रहे थे। अचानक सामने से आ रहे वाहन की तेज लाइट से कार चालक की आंखें चुंधियां गईं और उसका कार से नियंत्रण हट गया।

इससे अनियंत्रित कार चालक ने चारों लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान दिलीप अन्नाप्पा पवार (65), सुधीर कमलाकर कांबले (41) और विनयसिंह गौंड (27) के रुप में की गई है। जबकि घायल नवला नारायण शेलके (45) का शाहुपुरी के निजी अस्पताल में हो रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव