पतलीकुहल में 958 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू, 03 जनवरी (हि.स.)। थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद चरस कहां से खरीदी गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात पुलिस दल क्षेत्र में गश्त पर था। इसी दौरान जब पुलिस टीम राऊगी नाला के समीप पहुंची तो सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 958 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बुध राम (32) पुत्र सूरत राम निवासी गांव सोयल, डाकघर कराडसू, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना पतलीकुहल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह