कुल्लू, 08 जनवरी (हि.स.)। कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र में युवक की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। हत्या की सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू बंजार पहुंच गए और हत्या से जुड़े तथ्यों की गहराई से जांच शुरू कर दी। पुलिस ने हत्या के मामले में चार व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है। हत्या का मामला उस दौरान सामने आया जब एक युवक चंडीगढ़ से किराए पर टेक्सी लेकर बंजार के गाड़ागुशेनी पहुंचा जहां उसका परिवार रहता था। उसके दो बच्चे भी थे लेकिन जब वह वापिस आ रहा था तो बाहु नामक स्थान पर स्थानीय लोगों द्वारा उसे पकड़ लिया गया और वापिस गाड़ा गुशेनी ले गए जहां इसके साथ मारपीट की गई। जब उसके साथ मारपीट हो रही थी तो टेक्सी चालक ने 112 पर शिकायत की। लेकिन युवक को गंभीर चोटें पहुंचने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई।
पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक झा (21) पुत्र बिष्ट दीप झा निवासी डाकघर मोदी जिला मुंडेर, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है। सभी पहलुओं को सामने रखकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह



