श्रीनाथजी मंदिर में सर्दी की छुट्टियों का रिकॉर्ड, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- Admin Admin
- Dec 28, 2025

राजसमंद, 28 दिसंबर (हि.स.)। सर्दी की छुट्टियों के चलते विश्व प्रसिद्ध प्रभु श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा में श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा है। पिछले चार दिनों से लगातार बढ़ रही भीड़ ने रविवार को कई वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। लंबे समय बाद ऐसा नजारा देखने को मिला, जब सर्दी की छुट्टियों के दौरान दर्शनार्थियों की संख्या ने पुराने आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंगला, राजभोग सहित अन्य प्रमुख दर्शन निर्धारित समय से काफी देर तक खुले रखे गए, ताकि अधिक से अधिक भक्त प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर सकें। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही।
दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण पार्किंग, यातायात और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भक्तों को कुछ असुविधाओं का भी सामना करना पड़ा। मंदिर में प्रवेश मार्गों पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से कई स्थानों पर भीड़ और लंबी कतारें देखने को मिलीं। हालांकि, मंदिर मंडल प्रशासन की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के प्रयास किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni



