हिसार : सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में इंटरनेशनल खिलाड़ी निर्मल बूरा को खेलने से रोका

फेडरेशन तक पहुंचा विवाद, फिर भी नहीं खेल पाई निर्मल

हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले के हांसी उपमंडल

के उमरा गांव में चल रही रही दो दिवसीय हरियाणा सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप

2025 में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्मल बूरा को प्रतियोगिता

में हिस्सा लेने से रोकने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मामला फेडरेशन तक पहुंचा

लेकिन फिर भी निर्मल बूरा प्रतियोगिता में

भाग नहीं ले सकी।

निर्मल बूरा ने बताया कि उन्हें 30 नवंबर को आयोजक

संगठन की ओर से प्रतियोगिता में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिला था। गुरुवार को जब

वह खेलने पहुंचीं तो आयोजकों ने उन्हें यह कहते हुए मुकाबले में उतरने से मना कर दिया

कि उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लिया है। इसलिए, वह सीधे राज्य

स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने की पात्र नहीं हैं। निर्मल बूरा के अनुसार हरियाणा पुलिस की टीम पारंपरिक

रूप से राष्ट्रीय स्तर पर सीधे भाग लेती है। उन्होंने कुश्ती फेडरेशन से भी इस संबंध

में बात की थी, जहां से खेलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई थी। उन्होंने इसे महीनों

की मेहनत और निमंत्रण पत्र मिलने के बाद अंतिम समय पर खेलने से रोकने को नाइंसाफी बताया।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले को फेडरेशन और कोर्ट, दोनों जगह उठाएंगी।

भविष्य की प्रतियोगिताओं में स्वागत : महासचिव

हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और रेसलिंग

हरियाणा संगठन के महासचिव राकेश सिंह ने कहा कि फेडरेशन की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय

स्तर पर केवल वही खिलाड़ी भेजे जाते हैं जो जिला स्तर पर खेलकर अपनी योग्यता साबित

करते हैं। राकेश ने तर्क दिया कि एक खिलाड़ी जिसने पांच मुकाबले जीतकर क्वालीफाई किया

हो और एक खिलाड़ी को बिना जिला स्तर पर खेले सीधे स्टेट या नेशनल खेलना अलाऊ कर दिया

जाए तो यह अन्य खिलाड़ियों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी कारण निर्मल

बूरा को खेलने की अनुमति नहीं दी गई। राकेश सिंह ने स्वीकार किया कि निर्मल एक बेहतरीन

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनका स्वागत रहेगा।

निर्मल बूरा हिसार के घिराय गांव की बेटी हैं

और फिलहाल वह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह वर्ष 2001 में

राष्ट्रीय चैंपियन रही हैं। निर्मल बूरा ने 2007 में कनाडा में कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप

में स्वर्ण पदक 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक, 2010 स्पेन इंटरनेशनल कुश्ती में

स्वर्ण पदक, प्रो रेसलिंग लीग में 48 किलो वर्ग में पंजाब रॉयल्स की ओर से खेलते हुए

कई अंतरराष्ट्रीय दावेदारों को मात दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर