गन्ना क्रय केंद्र पर आए वृद्ध किसान की हार्ट अटैक से मौत, लाेगाें ने किया हंगामा

बागपत, 3 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के फौलाद नगर गांव के गन्ना क्रय केंद्र पर आज गन्ना तौलने आए वृद्ध किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। किसान ग्राम प्रधान जाहुल के पिता थे। प्रधान ने तौल लिपिक पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। गणमान्य लोगों के समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फौलाद नगर गांव में बुधवार सुबह ग्राम प्रधान जाहुल के पिता अंग्रेजू अपने बेटे नसीम, जुनैद के साथ खतौली चीनी मिल के गन्ने तौल केंद्र पर गन्ना तौलने गए थे। तौल लिपिक राहुल से किसान अंग्रेजू ने 2 दिन पूर्व पर्ची का 1 कुंटल 40 किलो बचा हुआ गन्ना हिसाब में जोड़ने को कहा। हिसाब में कुछ विवाद को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गयी। इस दौरान किसान को अचानक सीने में दर्द हुआ और किसान अंग्रेजू सीने को पकड़कर बैठ गए और उनका इंतकाल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तौल लिपिक राहुल के साथ मारपीट की। ग्राम प्रधान जाहुल ने उसे बचाकर एक नलकूप पर बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तौल लिपिक राहुल को थाने पर ले गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर शव नहीं उठने दिया। गणमान्य लोगों के समझाने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थानाध्यक्ष दोघट सूर्य दीप सिह ने बताया कि किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम जांच में किसान की मौत का कारण हार्ट अटैक से होना सामने आया है। अभी किसी ने थाने पर कोई शिकायत नहीं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी