बोकारो में दोहरे हत्याकांड से दहशत, जांच में जुटी पुलिस

बोकारो, 1 दिसंबर (हि.स.)। शहर के हरला थाना क्षेत्र स्थित जोशी कॉलोनी में सोमवार सुबह चाय बेचकर गुज़र-बसर करने वाले बुजुर्ग दंपति की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई । मृतकों की पहचान महावीर साव और उनकी पत्नी कौशल्या देवी के रूप में हुई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को सूचना दी कि चाय दुकान के पीछे वाले कमरे में दंपति संदिग्ध अवस्था में पड़े हैं। जब हरला थाना प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, तो दोनों के शव खाट पर खून से लथपथ मिले। उनके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। कमरा बिखरा हुआ था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने लूटपाट का प्रयास भी किया हो सकता है।

मृतक दंपति मूल रूप से गोमिया ब्लॉक के चतरो-चट्टी पंचायत स्थित बड़की-चिदरी गांव के निवासी थे। दोनों जोशी कॉलोनी में किराये के कमरे में रहते थे और यहीं चाय दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।

मृतक के बेटे बैधनाथ साव ने बताया कि सुबह उन्हें पड़ोसियों से सूचना मिली कि माता-पिता की हत्या कर दी गई है। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दोनों के शरीर पर गहरे घाव थे और खून से पूरा कमरा सना था। उन्होंने कहा कि यह दृश्य बेहद भयावह था, जिसे देखकर उनका परिवार टूट गया।

पुलिस सभी एंगल से जांच में जुटी

थाना प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने कहा कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। प्रथम दृष्ट्या साफ है कि अपराधियों ने धारदार हथियार का इस्तेमाल किया है। पुलिस तकनीकी और फॉरेंसिक टीम की मदद से हर पहलू की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार