प्रदूषण रोकने स्वच्छता अभियान

मुंबई, 2 दिसंबर (हि.स.)। महानगर में बढ़ रहा वायु प्रदूषण गंभीर समस्या बनता जा रहा है। प्रदूषण को रोकने के लिए मुंबई मनपा ने व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 570 मीट्रिक टन कचरा, 95 मीट्रिक टन अवांछित वस्तुएं और 18 मीट्रिक टन मलबा हटाए जाने का दावा किया गया है।

मुंबई मनपा के अनुसार 28 से 30 नवंबर 2025 के बीच विशेष ‘सड़क स्वच्छता व धूल नियंत्रण अभियान’ चलाया गया। पूरे शहर में बड़े पैमाने पर सफाई कार्य किए गए। घनकचरा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने 1,888 किलोमीटर लंबाई की 676 सड़कों की गहन सफाई की। अभियान के दौरान सड़क सतह की धुलाई, डिवाइडर और फुटपाथ की सफाई, निर्माण मलबे का निष्कासन और सर्विस रोड की सफाई जैसे कार्य शामिल थे। इन कार्यों के लिए 14,138 सफाईकर्मी और 2,063 मशीनें तैनात की गई थीं। सड़क धुलाई के लिए 163 पानी के टैंकर, जबकि फवारणी के लिए 119 मिस्टिंग मशीनों का उपयोग किया गया।

मनपा आयुक्त भूषण गगरानी के निर्देश पर अतिरिक्त मनपा आयुक्त (शहर) डॉ. अश्विनी जोशी के मार्गदर्शन में यह अभियान आयोजित किया गया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार के लिए बीएमसी की ओर से लगातार उपाय किए जा रहे हैं, जिनमें यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुआ। उपायुक्त (घनकचरा प्रबंधन) किरण दिघावकर की देखरेख में आयोजित इस विशेष अभियान के दौरान विभाग के 220 कनिष्ठ पर्यवेक्षकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। मनपा ने इन पर्यवेक्षकों को नियमित सफाई के लिए कम से कम तीन प्रमुख सड़कों को दत्तक लेने की पहल भी शुरू की है। इसी पहल के तहत तीन दिनों तक बड़े पैमाने पर सड़क सफाई और धूल नियंत्रण कार्य किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार