काठमांडू, 05 दिसंबर (हि.स.)। जेन-जी प्रदर्शन के बाद पहली बार सीपीएन–यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा ने शुक्रवार को राजनीतिक वार्ता की।
ओली, देउबा के अस्थायी निवास पहुंचे, जहां कार्यवाहक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्ण बहादुर खड़का पहले से ही पार्टी नेताओं के साथ चर्चा में थे।
जेन-ज़ी प्रदर्शन के दौरान देउबा पर हुए गंभीर हमले के बाद दोनों शीर्ष नेताओं की यह पहली प्रत्यक्ष मुलाक़ात है।
कार्यवाहक अध्यक्ष खड़का ने कहा, “महाराजगंज में ओली और देउबा सहित अन्य नेताओं की बैठक हुई।” दोनों ने 05 मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव में गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने पर भी चर्चा की।
ओली ने इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि वे देउबा की सेहत के बारे में जानकारी लेने महाराजगंज पहुंचे हैं। यह 8–9 सितम्बर को हुए जेन-जी आंदोलन के बाद दोनों नेताओं की पहली भेंट है।
उन्होंने कहा, “आंदोलन के चलते हुए राजनीतिक बदलाव के बाद कोई बैठक नहीं हुई थी। वे कांग्रेस अध्यक्ष देउबा की स्थिति जानने गए थे।” उन्होंने बताया कि मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की समीक्षा की जाएगी।
इस बीच, संसद विघटन मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहने के कारण दोनों दलों के नेता साझा समझ विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक में हाल की राजनीतिक घटनाएं, आगामी दोनों चुनाव और संसद से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास



