छपरा में एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 19, 2026


सारण, 19 जनवरी (हि.स.)। छपरा बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और उत्पाद विभाग टीम को सफलता हाथ लगी है। जिले के मांझी थाना क्षेत्र स्थित जयप्रभा सेतु के पास एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। जब्त शराब की अनुमानित क़ीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
उत्पाद विभाग को इनपुट मिला था कि उत्तराखंड नंबर के एक ट्रक में शराब की खेप यूपी के रास्ते बिहार लाई जा रही है। मांझी चेक पोस्ट पर जब ट्रक को स्कैन किया गया, तो शातिराना तरीके से छिपाकर रखी गई शराब स्कैनर में पकड़ में नहीं आई। संदेह होने पर उत्पाद विभाग ने स्थानीय पुलिस की मदद ली। मामला तब पुख्ता हो गया जब ट्रक को थाने ले जाते समय चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे बाजार क्षेत्र से खदेड़कर पकड़ लिया। ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद जब ट्रक की सील तोड़ी गई, तो अंदर अंग्रेजी ब्रांड की शराब के सैकड़ों कार्टन में 8316 लीटर बरामद हुए।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध केशव कुमार झा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में चालक ने खुलासा किया है कि शराब की यह खेप पंजाब से चली थी और इसे मुजफ्फरपुर पहुँचाया जाना था। पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम अब पकड़े गए चालक से मिली जानकारी के आधार पर पूरे तस्करी सिंडिकेट को खंगाल रही है। अधिकारी इस नेटवर्क के 'बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज' की जांच कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पंजाब में इसका मुख्य सप्लायर कौन है और मुजफ्फरपुर में यह खेप किसे डिलीवर होनी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



