दीक्षांत परेड में सर्वश्रेष्ठ का सम्मान में कोमल चौधरी और ममता जांगू ने जीते सबसे अधिक पुरस्कार
- Admin Admin
- Dec 08, 2025

जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान पुलिस अकादमी में आज संपन्न हुई ऑल वुमेन दीक्षांत परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षु महिला कांस्टेबलो और उनके प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला कांस्टेबल कोमल चौधरी ने तीन अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर रिकॉर्ड बनाया, जबकि पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा और मीना वर्मा को सर्वश्रेष्ठ इंडोर प्रशिक्षक के रूप में सराहा गया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं निदेशक आरपीए संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि बैच संख्या 98 में पीटीसी जयपुर की प्रशिक्षु कांस्टेबल कोमल चौधरी ऑल राउण्डर, इण्डोर और कंप्यूटर विषय में सर्वश्रेष्ठ, प्रशिक्षु खुशी कुमारी ड्रिल और आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ और रोमिका शर्मा फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ रही।
नार्जारी ने बताया कि बैच संख्या 99 में भरतपुर जिले की प्रशिक्षु कांस्टेबल ममता जांगू ऑल राउण्डर और इन्डोर में सर्वश्रेष्ठ, झालावाड़ की किरण सैन आउटडोर में सर्वश्रेष्ठ, धौलपुर की संजना चेतीवाल फायरिंग में सर्वश्रेष्ठ, झालावाड़ की सुश्री लक्ष्मी यादव ड्रिल में सर्वश्रेष्ठ, राजसमंद की कनिष्का खटीक कंप्यूटर विषय में सर्वश्रेष्ठ रही। बैच संख्या 98-99 की इन सभी 12 प्रशिक्षु महिला कांस्टेबल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों का हुआ सम्मान
आरपीए के अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षुओं के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के उत्कृष्ट प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन रहा। प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चार प्रशिक्षकों को 'प्रशंसा पत्र' देकर सम्मानित किया गया। बैच संख्या 98 ले लिए इन्डोर में पुलिस निरीक्षक रजनी मीणा व आउटडोर प्रशिक्षक के रूप में हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह तथा बैच संख्या 99 के लिए इन्डोर में पुलिस निरीक्षक मीना वर्मा को और आउटडोर में हेड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार को बेस्ट प्रशिक्षक के रूप में चुना गया।
डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने सभी पुरस्कार विजेताओं और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अपने पूरे सेवाकाल में इसी प्रकार उत्कृष्टता के साथ कार्य करना जारी रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



