सोनीपत में अवैध गर्भपात किट बिक्री नेटवर्क का दूसरा आरोपी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
सोनीपत, 3 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के थाना राई पुलिस ने अवैध रूप से गर्भपात किट
बेचने के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया।
जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी की पहचान सुरेश, निवासी जठेड़ी,
सोनीपत के रूप में हुई है।
यह कार्रवाई उस शिकायत के बाद हुई, जो 17 जून 2025 को जिला
पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ सुमित कौशिक द्वारा थाना राई में दी गई थी। शिकायत में
बताया गया कि एक महिला द्वारा बिना चिकित्सकीय पर्चे के मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी
(एमटीपी) किट अवैध रूप से बेची जा रही है। इस सूचना पर सिविल सर्जन सह जिला स्तरीय
समिति द्वारा एक जांच टीम गठित की गई।
टीम ने सेक्टर-14 स्थित बंसल हेल्थ स्क्वायर का दौरा किया,
जहां एक महिला गंभीर हालत में भर्ती मिली। जांच के दौरान उसके पति का बयान लिया गया,
जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी दो माह की गर्भवती थी और उसने बिना किसी चिकित्सकीय
पर्चे के एक आशा कार्यकर्ता से 500 रुपये में एमटीपी किट खरीदी थी। जांच टीम ने आशा
कार्यकर्ता से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि उसने उक्त किट मरीज के पति को बेची
थी। आगे पूछताछ में उसने बताया कि यह किट उसके पति ने नरेला क्षेत्र के एक व्यक्ति
से मंगाई थी। महिला की इस हरकत से एमटीपी अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 का उल्लंघन हुआ।
इस मामले में पुलिस पहले ही आशा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर चुकी है। अब दूसरे आरोपी
सुरेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नेटवर्क के शेष व्यक्तियों की तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



