12 लाख का अवैध गुटखा एवं सुपारी बरामद, एक अभियुक्त गिरफ्तार

महोबा, 1 दिसंबर (हि.स.)।उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को अवैध गुटखा एवं सुपारी का बड़ा जखीरा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 12 लाख है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक चार पहिया वाहन को जब्त किया गया है। पुलिस चार फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है।

जनपद के थाना महोबकंठ पुलिस टीम व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के भूरा टूडर मोड़ से पनवाड़ी के पाठकपुरा मुहाल निवासी एक शातिर अभियुक्त मयंक यादव पुत्र महेन्द्र यादव (26) निवासी मुहल्ला पाठकपुरा थाना गिरफ्तार किया है,जिसके कब्जे से अवैध गुटखा व सुपारी का भारी जखीरा बरामद किया है जिसमें 15 बोरे सुपर किंग सुगंधित सुपारी के कुल 3 लाख 38 हजार 280 पाउच बरामद किए हैं। साथ ही इसके अवैध परिवहन में एक लोडर पिकअप वाहन संख्या UP93CT8207व एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।

महोबकंठ थाना के एसएसआई कन्हैयालाल यादव ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार के साथ अवैध गुटखा, सुपारी व तंबाकू उत्पादों के परिवहन को लेकर की जा रही कार्रवाई में की गई है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जबकि चार वाछिंत अभियुक्तों पनवाड़ी कस्बा के पाठकपुरा निवासी जाहर यादव , कस्बा के ही तिवारीपुरा मुहाल निवासी नरेंद्र गुप्ता, संतोष साहू एवं एमपी के छतरपुर जिले के नौगांव के हल्लू कालौनी निवासी महेंद्र राजपूत की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी