हेरोइन के अवैध कारोबार का तार रायपुर से जुड़ा, फिर दो युवक पकड़ाए

धमतरी, 1 दिसंबर (हि.स.)। हेरोइन के अवैध कारोबार का तार रायपुर से जुड़ा हुआ है। धीरे-धीरे धमतरी के युवकों का लिंक इस अवैध कारोबार से जुड़े माफियों से बढ़ रहा है और समय से पहले रुपये कमाने धमतरी शहर में इसका अवैध कारोबार बढ़ने लगा है। हर दूसरे-तीसरे दिन में हेरोइन के साथ कई युवा पकड़ा रहे हैं। यह नशा धमतरी में सूखा नशा की तरह न बढ़े, ऐसे में पुलिस हेरोइन के अवैध कारोबार से जुड़े माफियों पर कार्रवाई करें, ताकि धमतरी में इस अवैध कारोबार बंद हो सके। साथ ही युवाओं का लिंक इससे खत्म हो जाए।

धमतरी व कुरूद में हेरोइन के अवैध कारोबार से जुड़े लोग समय-समय पर पकड़ा रहे हैं। इसका जाल धमतरी व कुरूद में तेजी से फैलने लगा है, ऐसे में पुलिस के लिए हेरोइन के नशा का अवैध कारोबार रोकना किसी चुनौती से कम नहीं है। साेमवार काे 2.4 ग्राम हेरोइन के साथ फिर दो युवक पकड़ा गया है। पुलिस ने सुन्दरगंज वार्ड स्थित डागा धर्मशाला के पास हेरोइन की अवैध बिक्री करते दो आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ा है। सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित मोहम्मद शाहिर खत्री एवं मंदीप सिंह अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोइन बेचते पाए गए। दोनों के कब्जे से कुल 2.4 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है। आरोपितों के पास से सिल्वर फायल, नगदी 30 हजार रुपये, एक लाईटर, तथा दो मोबाइल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में मोहम्मद शाहिर खत्री उम्र 21 वर्ष सुन्दरगंज वार्ड धमतरी और मंदीप सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सुन्दरगंज वार्ड धमतरी शामिल है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही कोतवाली पुलिस ने आरोपित नरेन्द्र उर्फ निखिल निर्मलकर एवं खिलेश उर्फ सोनू देवांगन के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान प्राप्त तथ्यों और पूछताछ से मिले ठोस सुरागों के आधार पर इस कार्रवाई को की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा