लोन दिलाने का झांसा देकर व्यापारी से 1.80 लाख रुपये की ठगी, केस दर्ज
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपित ठग ने 1.80 लाख रुपये ठग लिए। लोन नहीं मिलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी। सीओ सिविल लाइंस के अनुसार थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना मझोला क्षेत्र के पीर का बाजार करूला निवासी मो. आलम ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि इशरत नाम के व्यक्ति से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपित ने कारोबार के लिए लोन दिलाने का विश्वास दिया था। इसके बाद आरोपित ने धीरे धीरे उससे एक लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। लेकिन मो. आलम को लोन नहीं मिला। उसने आरोपित से अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने उसके बेटे बिलाल का एक्सीडेंट भी करा दिया है।
सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित इशरत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



