सोनीपत में कपड़ा दुकानदार से तीन युवकों ने डेढ़ तोला सोने की चेन व 22 हजार रुपये लूटे

सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले के थाना कुण्डली क्षेत्र में तीन अज्ञात युवकों

द्वारा एक कपड़ा दुकानदार पर हमला कर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। रविवार रात

करीब साढ़े नौ बजे नांगल कला निवासी सुरेश कुमार अपनी रेडीमेड कपड़ों की दुकान बंद

कर रहे थे। उसी समय तीन युवक अचानक दुकान में घुस आए और सुरेश कुमार के साथ मारपीट

करने लगे। दुकानदार के अनुसार, हमलावर उसकी करीब डेढ़ तोला सोने की चेन और लगभग 22

हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

सुरेश कुमार ने बताया कि तीनों युवक कुछ देर तक लगातार मारपीट

करते रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।

हमलावर जाते समय सुरेश कुमार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। घटना के

बाद घायल दुकानदार को उपचार के लिए सोनीपत के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका

चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।

इलाज के बाद सुरेश कुमार ने थाना कुण्डली में लिखित शिकायत

दी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट, धमकी और लूट के आरोप में मुकदमा

दर्ज किया है। एएसआई दीपक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से

पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें की पहचान के लिए विभिन्न कोणों से जांच

की जा रही है और जल्द ही आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस इलाके में लगे

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों तक पहुंचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना