नए साल के मौके पर महासू तीर्थ पशमी में जुटे श्रद्धालु

नाहन, 01 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले दिन श्री महासू महाराज के तीर्थ पशमी गांव में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। सुबह तड़के से यहां श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। उत्तराखंड और हिमाचल से पहुंचे श्रद्धालुओं ने नववर्ष के अवसर पर महासू महाराज के मंदिर में माथा टेका और मन की मुरादे मांगी। इस अवसर पर यहां श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर और प्रसाद का आयोजन किया गया था।

हालांकि यह पाश्चात्य नव वर्ष है मगर, साल परिवर्तन के इस मौके को सनातनियों ने धार्मिक पर्व बना दिया है। अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज आदि तीर्थ के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्र के तीर्थ पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं। सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के पशमी गांव में स्थित छात्रधारी श्री चालदा महासू महाराज के मंदिर में बड़े तीर्थ जैसा नजारा दिखा। यहां दिन भर श्रद्धालुओं की अटूट लंबी लाइन लगी रही।

उत्तराखंड और हिमाचल से आए हजारों श्रद्धालुओं ने महासू महाराज की चौखट पर माथा टेक कर नए साल का स्वागत किया और मन की मुरादें मांगी। बताते चलें कि महासू महाराज दिसंबर 2025 महीने में उत्तराखंड से पहली बार हिमाचल पधारे हैं। यहा शिलाई के पशमी गांव में उनके भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर के निर्माण के बाद से यहां हर रोज हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं मगर नव वर्ष के पहले दिन यहां रिकॉर्ड संज्ञा में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के यहां ठहरने और खाने-पीने के लिए मंदिर समिति और ग्रामीणों ने व्यापक स्तर पर इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था है। साथ ही रात्रि ठहराव का भी इंतजाम है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर