मौदहा बांध को अब पर्यटन हब बनाने की बड़ी तैयारी

--12.54 करोड़ की कार्ययोजना पर शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया

--बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे विकसित होंगी म्यूजिकल फाउंटेन

हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर हमीरपुर और महोबा जनपद की सीमा पर स्थित मौदहा बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी तेज हो गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के ठीक किनारे स्थित इस बांध को अत्याधुनिक पर्यटन सुविधाओं से लैस करने के लिए 12.54 करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत सुधार एवं विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

परियोजना के पूर्ण होने के बाद मौदहा बांध न केवल बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में शुमार होगा, बल्कि इससे हमीरपुर जिले में पर्यटकों की संख्या में भी उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। पर्यटन गतिविधियों के विस्तार से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आय के नए अवसर भी सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। मौदहा बांध हमीरपुर जिले के मुस्करा ब्लॉक क्षेत्र में बिरमा नदी पर स्थित है। यह बांध क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। बांध का निर्माण कार्य वर्ष 1977 में शुरू हुआ था, जबकि इसका लोकार्पण वर्ष 1999 में किया गया। करीब 3.48 किलोमीटर लंबे इस बांध से लगभग 22,637 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती है, जिससे हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

पर्यटन अधिकारी डाँ.चित्र गुप्त ने बताया कि बुधवार को पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत बांध क्षेत्र में म्यूजिकल फाउंटेन, बोटिंग की व्यवस्था, वाटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स और पर्यटकों के लिए इंटरप्रेंटेशन सेंटर विकसित किए जाएंगे। इसके साथ ही बांध के सौंदर्याकरण, सड़क, पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। गौरतलब है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान जालौन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पर्यटन स्थलों के विकास की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि इससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों की आय में भी वृद्धि होगी। मौदहा बांध को पर्यटन मानचित्र पर लाने की यह पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा