मकर संक्रांति पर गिरिपार के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धा, हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बुधवार को गिरिपार क्षेत्र के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों, कुलिष्ट देव स्थलों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पर्व के शुभ अवसर पर लोगों ने अपने-अपने ईष्ट देवों के दर वर्षभर की मंगलकामना के लिए शीश नवाया।

नौहराधार में स्थित गेलियों शिरगुल महाराज मंदिर, विजट महाराज मंदिर कूदावन, विजट देवता बांदल तथा हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य समर्पित कर पूजा की। साथ ही पूर्वजों व पितरों को तर्पण देकर पुण्य कमाया। गिरिपार क्षेत्र में यह पर्व पूर्ण श्रद्धा, आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर