स्टूडेंट्स वीक और तृणमूल कांग्रेस स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
कोलकाता, 01 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक विस्तृत पोस्ट साझा कर राज्य के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने एक ओर स्टूडेंट्स डे और स्टूडेंट्स वीक की शुरुआत पर शुभकामनाएं दीं, तो दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी परिवार को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022 से राज्य सरकार हर साल वर्ष के पहले दिन को ‘स्टूडेंट्स डे’ और पहले सप्ताह को ‘स्टूडेंट्स वीक’ के रूप में मना रही है। इस तरह साल के पहले सात दिन छात्रों को समर्पित किए गए हैं, ताकि देश निर्माण में उनकी भूमिका का सम्मान किया जा सके। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन का सबसे सुंदर और अमूल्य समय होता है और सरकार चाहती है कि छात्र इस समय को पूरे उत्साह के साथ जिएं।
ममता बनर्जी ने बताया कि छात्रों के हित में राज्य सरकार ने कन्याश्री, सबुज साथी, ऐक्यश्री एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, शिक्षाश्री, मेधाश्री, स्वामी विवेकानंद मेरिट-कम-मीन्स, तरुणेर स्वप्न, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। उन्होंने दावा किया कि इन योजनाओं से राज्य के छात्रों को कुल मिलाकर 27.46 करोड़ से अधिक लाभ मिला है, जिस पर सरकार ने करीब 59 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 के बाद राज्य में हजार से अधिक उच्च शिक्षा संस्थान स्थापित किए गए हैं, जिनमें विश्वविद्यालय, मेडिकल, इंजीनियरिंग, नर्सिंग और बीएड कॉलेज शामिल हैं।
ममता बनर्जी ने दावा किया कि इन प्रयासों के चलते 2023 से राज्य में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर पर कोई भी छात्र स्कूल से बाहर नहीं है, जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। साथ ही भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च माध्यमिक स्तर पर पाठ्यक्रम में बदलाव किए गए हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस जैसे आधुनिक विषय जोड़े गए हैं।
एक अन्य पोस्ट पोस्ट में मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि 1998 में ‘मां-माटी-मानुष’ की सेवा के संकल्प के साथ तृणमूल कांग्रेस की स्थापना हुई थी। पार्टी का लक्ष्य आज भी देश की गरिमा, बंगाल का विकास और आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना है।
ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के त्याग और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद और समर्थन के बल पर तृणमूल कांग्रेस हर तरह की नकारात्मक ताकतों से संघर्ष करती रहेगी और आम लोगों के हक की लड़ाई आजीवन जारी रहेगी।
अपने संदेश के अंत में मुख्यमंत्री ने कहा, “जय हिंद! जय बांग्ला!”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



