कोलकाता, 14 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बंगाली संगीत जगत के दिग्गज कलाकार श्यामल मित्र की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने पोस्ट में ममता बनर्जी ने कहा कि श्यामल मित्र बंगाली संगीत जगत के एक महान किंवदंती कलाकार थे। गायक और संगीतकार के रूप में उनके योगदान ने बंगाली फिल्म संगीत और आधुनिक गीतों को एक अनोखी ऊंचाई तक पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि श्यामल मित्र की सुमधुर आवाज़ और कालजयी सृजन आज भी संगीत प्रेमियों के दिलों में जीवित है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



