नाहन, 17 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के पुलिस थाना पुरुवाला क्षेत्र में एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5.21 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है, जिसके बाद उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने पुरुवाला थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 5.21 ग्राम चिट्टा (स्मैक) बरामद किया गया। इसके अलावा नशीले पदार्थ के सेवन में प्रयोग किए गए फॉयल पेपर भी आरोपी के पास से मिले।
आरोपी की पहचान पंकज कुमार उर्फ पंकू निवासी गांव टिम्बी अशयाड़ी, शिलाई के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



