करेंट अफेयर्स 2 जनवरी:एयर मार्शल नागेश कपूर 'वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ' बने; नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू हुआ

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट 1 जनवरी से लागू हुआ। एयर मार्शल नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने। DRDO ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए जरूरी हैं… नेशनल (NATIONAL) 1. नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट लागू हुआ देश में खेल प्रशासन से जुड़ा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट गुरुवार, 1 जनवरी से आंशिक तौर पर लागू हो गया है। इसके तहत केंद्र सरकार ने उन प्रावधानों को लागू कर दिया है, जिनसे नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड (NSB) और नेशनल स्पोर्ट्स ट्रिब्यूनल (NST) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। 2. एयर मार्शल नागेश कपूर वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ बने एयर मार्शल नागेश कपूर ने 1 जनवरी से एयर फोर्स के वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ का पद संभाला। 3. DRDO ने प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया DRDO ने 31 दिसंबर को ओडिशा तट के पास प्रलय मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस दौरान एक ही लॉन्चर से बैक टु बैक दो प्रलय मिसाइलें लॉन्च की गईं। 4. इंडियन आर्मी और UAE ने जॉइंट एक्सरसाइज की भारत और UAE के संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन-II' का समापन हुआ। ये सैन्य अभ्यास 18 से 30 दिसंबर तक अबू धाबी में आयोजित हुआ। निधन (DEATH) 5. एक्टर इसिया व्हिटलॉक जूनियर का निधन 31 दिसंबर को एक्टर इसिया व्हिटलॉक का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने HBO की सीरीज ‘द वायर एंड वीप और डायरेक्टर स्पाइक ली के साथ 5 फिल्मों में लगातार काम किया था। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) ----------------------------- पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें.... करेंट अफेयर्स 1 जनवरी:काम्या कार्तिकेयन साउथ पोल पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला; रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपए की डील की रक्षा मंत्रालय ने 4,666 करोड़ रुपए के रक्षा समझौते की डील की। काम्या कार्तिकेयन ने साउथ पोल पर जाकर इतिहास रचा। भारतीय महिला टीम पांचवीं बार T-20 सीरीज जीती। पूरी खबर पढ़ें....