स्मार्ट मीटर में 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिल रही छूट : ईईई
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
सहरसा, 08 दिसंबर (हि.स.)।
ऊर्जा विभाग ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे समय पर बिजली बिल का भुगतान कर न केवल अपनी जिम्मेदारी निभाएं, बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभ उठाएं।
नियमित भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट और रियायतें दी जा रही हैं, जिससे मासिक खर्च और बिजली उपयोग दोनों में संतुलन बनाए रखना आसान होता है। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर में 25 पैसे प्रति यूनिट की दर से ऊर्जा शुल्क में अतिरिक्त छूट दी जा रही है। वहीं समय से बिल भुगतान करने पर 1.5 प्रतिशत व आनलाइन माध्यम से समय पर भुगतान करने पर एक प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जा रही है। यानि बिल भुगतान पर उपभोक्ता 2.5 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं।
स्मार्ट मीटर में लगातार तीन महीने तक दो हजार रुपए से अधिक बैलेंस रखने पर रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित बैंक दर से ब्याज मिलेगा। ग्रामीण उपभोक्ताओं द्वारा एक तिमाही के सभी विद्युत विपत्र का समय पर भुगतान पर एक प्रतिशत की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
मोबइल ऐप से भुगतान है सुविधाजनक विकल्प :
स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान सबसे आसान और तेज विकल्प है।
सुविधा एप के जरिए उपभोक्ता रिचार्ज, बिजली खपत और बैलेंस की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे स्मार्ट मीटर अपनाएं और समय पर बिल भुगतान कर निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ उठाएं। इससे न केवल बिजली प्रबंधन बेहतर होगा, बल्कि उपभोक्ताओं की आर्थिक बचत भी सुनिश्चित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



