जेसीबी के वर्कशॉप में लगी भीषण आग

जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। भांकरोटा थाना इलाके में सोमवार देर शाम को उस समय हड़कंप मच गई,जब जेसीबी के दफ्तर और गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वर्कशॉप से उठता धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा। जिसके बाद अजमेर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की करीब डेढ दर्जन से अधिक गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें तेज होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस हादसे में जेसीबी के गोदाम और दफ्तर में रखा लाखों रुपयों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।

थाना प्रभारी भांकरोटा श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड पर जेसीबी कंपनी का दफ्तर और गोदाम बना हुआ है। जिसके एक हिस्से में जेसीबी का वर्कशॉप बना हुआ है। सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे जेसीबी कंपनी के वर्क शॉप में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और वर्क शॉप सहित गोदाम और दफ्तर तक आग पहुंच गई। जिसमें लाखों रुपयों का सामान जल कर खाक हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान

जेसीबी कंपनी में आग लगने के बाद धुंआ निकलता देख वहां पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारी कंपनी छोड़ भाग कर हाईवे पर जमा हो गया । कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकें । जिसके बाद दमकल विभाग की करीब डेढ दर्जन से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश